कानपुर रैली में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने खुद गुजरात जाकर नरेंद्र मोदी का विकास देखने ऐलान किया. यह एलान राजनीति के लिहाज से बहुत बड़ा और सोचा-समझा फैसला नजर आता है. लेकिन अंदर की बात यह है कि दिल्ली से कानपुर की तरफ रोड़ शो शुरू करने तक यह ऐलान योजना में ही नहीं था. केजरीवाल ने यह फैसला कानपुर के रास्ते में दो खास साथियों मनीष सिसौदिया और संजय सिंह के साथ अपनी कार में ही लिया और कानपुर पहुंचते ही इसका ऐलान कर दिया.
कानपुर रैली के मंच से आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता अरविंद केजरीवाल से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की गुजारिश करते नजर आए. लेकिन अंदर की बात यह है कि पहले पार्टी के ज्यादातर नेता इस हक में नहीं थे कि मोदी से सीधी टक्कर ली जाए. पार्टी मीटिंग में बात उठी तो कई बड़े नेता यह समझाने की कोशिश में लगे थे कि संगठन अभी इतने बड़े स्तर पर मुकाबले के लिए तैयार नहीं है इसलिए मोदी से सीधे टक्कर लेने की बजाए पार्टी को ऐसी सीटों पर ध्यान देना चाहिए जो थोड़ी सी मेहनत से जीती जा सकती हैं.
पार्टी के एक बडे नेता (जिसे बड़ा राजनैतिक विशलेषक भी माना जाता है) ने सुझाया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दागी नेताओं को निशाना बनाकर इस लोकसभा चुनाव में उतरा जाए. लेकिन केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने से केवल सरकार में बैठी कांग्रेस को ही नुकसान होगा और दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे हालत पैदा हो जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिए सारी मेहनत आम आदमी पार्टी ने की और फायदा बीजेपी को भी मिल गया. लोकसभा चुनाव में ऐसा न हो पाए इसके लिए केजरीवाल ने अपनी रणनीति पार्टी के नेताओं को बताई.
केजरीवाल ने कहा कि जो सबसे मजबूत नजर आता है पहले उसी से टकराना होगा. इशारा मोदी की तरफ था. यह तय हुआ की पार्टी अब सीधे मोदी पर निशाना साधेगी और जरूरत पड़ी तो केजरीवाल मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में भी उतर जाएंगे, लेकिन केवल तभी जब मोदी गुजरात के बाहर से चुनाव लडें. तय हुआ कि बनारस में मोदी को चुनौती देने की घोषणा कानपुर रैली में की जाएगी.
मीटिंग में फैसला तो हो गया लेकिन गुजरात में मोदी से न टकराने की बात केजरीवाल को खटक गई. अगले दिन रोड़ शो शुरू हुआ. रास्ता केजरीवाल के पोस्टरों से पटा था और जगह-जगह लोग भी स्वागत के लिए मिल रहे थे. पहला बड़ा पड़ाव हापुड़ में था जहां हजारों लोग केजरीवाल के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. केजरीवाल लोगों को देखकर जोश में आ गए और कार से उतर कर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. समर्थकों के जोश और नारेबाजी के बीच केजरीवाल की कार आगे बढी तो केजरीवाल ने अचानक कहा कि कानपुर से लौटने के बाद मैं गुजरात जाऊंगा. कार में संजय सिंह और मनीष भी मौजूद थे.
केजरीवाल उत्तर प्रदेश में मिल रहे समर्थन से जोश में आ गए थे. केजरीवाल ने कहा कि जब तक वो खुद जाकर नहीं देख लेंगे तब तक यकीन नहीं कर पाएंगे कि गुजरात में मोदी इतने ताकतवर हैं कि आम आदमी पार्टी को राजनीतिक जमीन ही नहीं मिलेगी. सहयोगियों ने इसे वक्त की बर्बादी बताया लेकिन केजरीवाल नहीं माने. आखिरकार गुजरात को भी लोकसभा अभियान के दायरे में लाने का फैसला हुआ और यह तय हुआ कि मोदी और अदानी के जिन संबंधों पर आम आदमी पार्टी सवाल खड़ करती रही है उनका सच केजरीवाल खुद गुजरात जाकर देखेंगे और मीडिया के जरिए पूरे देश को दिखाएंगे.