scorecardresearch
 

जानें वो 10 बातें, कैसे नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने रचा हिंदुस्तान की सियासत में नया इतिहास

देश में पहली बार कांग्रेस के अलावा किसी और राजनीतिक दल को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिला है. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने ये कैसे कर दिखाया, समझिए 10 प्वाइंट्स में.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नरेंद्र मोदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

देश में पहली बार कांग्रेस के अलावा किसी और राजनीतिक दल को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिला है. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने ये कैसे कर दिखाया, समझिए 10 प्वाइंट्स में.

Advertisement

1. मजबूत और भरोसेमंद पीएम चेहरा
बीजेपी ने आधी लड़ाई तो नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाकर ही जीत ली. मोदी की छवि भारतीय मतदाताओं की हर कसौटी पर खरी उतरी. डिवेलपमेंट करने वाला, तुष्टीकरण की टोपी पहनाई राजनीति से दूर रहने वाला और मजबूत नेतृत्व और रिजल्ट की बात करने वाला शख्स नरेंद्र मोदी देश में हर जाति, वर्ग और क्षेत्र के मतदाताओं को ये भरोसा दिलाने में सफल रहा कि वही 21वीं सदी को भारत की सदी बना सकता है.

2. डिवेलपमेंट की बात और कोरे सेक्युलरिज्म को धिक्कार
कांग्रेस समेत सभी विरोधी सेक्युलरिज्म की बात करते रहे. टीम मोदी इसके उलट युवाओं को रोजगार, देश का विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात, करप्शन में कमी जैसे असल मुद्दों पर फोकस्ड रहे. उन्होंने मतदाताओं को साफ कर दिया कि विरोधी कभी गरीबी को दूर करने तो कभी सेक्युलरिज्म को बचाने के नाम पर असल मुद्दों और समस्याओं पर बात करने से बच रहे हैं.

Advertisement

3. सही गठबंधन
बीजेपी की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार 2004 में चुनाव हारी क्योंकि उसके तृणमूल कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी, जेडीयू, शिवसेना, अकाली दल और एआईएडीएमके जैसे गठबंधन साझेदार पस्त रहे. बीजेपी की संख्या भी काफी गिरी. इस सबक को ध्यान में रखकर बीजेपी ने 24 दलों को साथ लिया और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए सिरे से नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस बुना. मोदी के नाम पर समझौता नहीं किया और बिहार में जेडीयू जैसे पुराने सहयोगी के विरोध को दरकिनार कर दिया. स्थानीय पार्टी नेतृत्व के तर्क मान असम में असम गण परिषद को भी गुड बॉय कह दिया. हवा का रुख तो उसी दिन साफ हो गया था, जब सेक्युलरिज्म के मुद्दे पर अटल सरकार से अलग हुए एलजेपी के रामविलास पासवान वापस एनडीए में लौटे. इसके अलावा बीजेपी ने बिहार में नीतिश कुमार और लालू की हवा निकालने के लिए उपिंदर कुशवाहा की पार्टी भारतीय लोक समता पार्टी को भी साथ लिया. उत्तर प्रदेश में अपना दल जैसी नवोदित पार्टी को साथ लिया. महाराष्ट्र में पुराने साझेदार शिवसेना के अलावा रामदास अठावले और राजू शेट्टी की पार्टियों को साथ लिया. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का साथ सोने पर सुहागा रहा. पंजाब में पुराने साथी अकाली दल और हरियाणा में जनहित कांग्रेस को साथ रखा.

Advertisement

4. आक्रामक चुनाव प्रचार
पहले दिन से ही सोशल नेटवर्किंग से लेकर रैली और जमीनी संपर्क और बूथ मैनेजमेंट तक बीजेपी हर हाल में चुनाव जीतने की तैयारी में दिखी. मोदी अपनी रैलियों में कांग्रेस के कुशासन पर जोरदार हमला करते दिखे. बार बार चुनाव को विकास के मुद्दे पर खींचकर लाया गया और बीजेपी शासित राज्यों और अटल सरकार का हवाला दे अपनी विश्वसनीयता का यकीन दिलाया गया.

5. सही कैंडिडेट्स का चुनाव
मोदी की लहर थी, मगर इसको जमीन पर उतारने के लिए सही कैंडिडेट्स का चुनाव भी जरूरी था. बीजेपी ने अपने हर बड़े नाम को मोर्चे पर उतारा. मसलन, उत्तराखंड में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों बीसी खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी और रमेश पोखरियाल निशंक को मैदान में उतारा. इसी तरह उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, मुरली मनोहर जोशी, संतोष गंगवार जैसे ओल्ड गार्ड मैदान में उतारे. इसके साथ ही जनरल वीके सिंह और सत्यपाल सिंह जैसे नए और अपनी प्रफेशनल लाइफ में धाक जमा चुके लोगों को भी पार्टी टिकट दिया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की चुनौती को स्वीकार करते हुए महेश गिरि से नए तो हर्षवर्धन से मंजे चेहरे सामने रखे. जहां बीजेपी सत्ता में है, ऐसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात सरीखे राज्यों में क्लीन स्वीप पर काम किया.

Advertisement

6. एंटी इनकमबैंसी के पार
बीजेपी जिन राज्यों में सत्ता में है, उनमें एक पंजाब को छोड़कर हर जगह उसका प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर रहा. पिछले साल कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता गंवाई, मगर लोकसभा चुनाव में वहां से भी बेशुमार वोट बटोरे. राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में पार्टी ने पूरी की पूरी सीटें जीतीं.

7. विरोधियों के हमले को हथियार बनाना
कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर ने कहा, मोदी कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचें, तो मोदी ने इसे चुनावी मुद्दा बना चाय पर चर्चा शुरू कर दी. खुद को गरीब का बेटा बता शहजादे राहुल गांधी को चुनौती दी. प्रियंका गांधी ने नीच राजनीति कहा तो अपने ओबीसी कार्ड को जमकर भुनाया और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. विरोधियों ने मुसलमानों को डर दिखा सेक्युलरिज्म की बात की, तो मोदी ने इस दावे की ही हवा निकाल दी.

8. टीम बीजेपी का संयोजन और आरएसएस का बैकअप
ओल्ड गार्ड की शुरुआती कुनमुनाहट को दरकिनार कर नरेंद्र मोदी ने राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और अमित शाह की नई टीम खड़ी कर ली. सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को साथ रखा और उन्हें राज्य में कैंडिडेट चुनने में पूरी छूट दी. वसुंधरा राजे अड़ीं तो राजस्थान में जसवंत सिंह जैसे ओल्ड गार्ड को किनारे लगा दिया. बीजेपी के पितृ संगठन आरएसएस ने भी मोहन भागवत के नेतृत्व में बीजेपी को हर मुमकिन स्तर पर खुलकर पूरा सपोर्ट दिया.

Advertisement

9. जनता का कांग्रेस के प्रति आक्रोश
जनता कांग्रेस के 10 साल के शासन से बेतरह नाराज थी. यूपीए 2 के दौरान 2जी घोटाले और कोयला घोटाले से जो गंध बिखरनी शुरू हुई. उसने जनता को निराशा से भर दिया. खराब आर्थिक हालत, राहुल गांधी के प्रेरणाहीन नेतृत्व ने बीजेपी की मदद की. बीजेपी ने देश को सफलतापूर्वक यह भरोसा दिलाया कि सिर्फ वही कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिला सकती है और अगर वोट रीजनत पार्टीज को देकर खराब किया, तो कांग्रेस फिर सत्ता की धुरी बन जाएगी.

10. मोदी की मेहनत
और अंतिम मगर सबसे जरूरी बात. गुजरात के तीन बार के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अनथक मेहनत की. बिना रुके बिना थके देश भर में चुनाव प्रचार किया. उनकी टीम ने सोशल साइट्स से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक हर जगह एक ही मैसेज भिजवाया. वोट लोकल कैंडिडेट्स को नहीं नरेंद्र मोदी को दो. अबकी बार मोदी सरकार देश का नारा बन गया और अब ये हकीकत है. आप कान लगाकर सुनें तो हवा में मोदी मोदी की गूंज सुनाई देगी. और जब जब ये शोर उठा, मोदी ने सवा सौ करोड़ देशवासियों की बात कर अपने सपने को सबका सपना बना दिया.

Advertisement
Advertisement