scorecardresearch
 

मैं किरण बेदी के साथ LIVE बहस को तैयार हूं: मनीष सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आज तक के खास कार्यक्रम ‘दिल्ली के दिल में क्या है’ में दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा हुई. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वह किरण बेदी के साथ लाइव बहस करने को तैयार हैं.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आज तक के खास कार्यक्रम ‘दिल्ली के दिल में क्या है’ में दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा हुई. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वह किरण बेदी के साथ लाइव बहस करने को तैयार हैं. उन्होंने एक बार फिर सतीश उपाध्याय पर बिजली कंपनियों के साथ मिले होने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता नसीब सिंह ने किरण बेदी को बीजेपी में शामिल करने पर पार्टी की खिंचाई की और कहा कि बीजेपी का दीवालियापन देखिए एक तानाशाह ब्यूरोक्रेट को पार्टी में शामिल कर लिया है. इस बीच बीजेपी नेता विजय गोयल ने 1900 अवैध कॉलोनियों को पास करने का दावा किया.

Advertisement

हालांकि गला खराब होने के कारण विजय गोयल बहस को बीच में ही छोड़कर चले गए, लेकिन जाने से पहले उन्होंने कई प्रश्नों के जवाब दिए. गोयल ने कहा कि किरण बेदी के बीजेपी में आने के बाद अब तय हो गया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में 2 तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि हमारा नारा है, ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान.’ उन्होंने कार्यक्रम में आए एक मेहमान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम चाहे मोदी के नाम पर चुनाव लड़ें या किरण बेदी के नाम पर, हमारा लक्ष्य दिल्ली का विकास है.

इस बीच मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बिजली कंपनियों के साथ मिले होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, दिल्ली में सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही हैं जो बिजली का बिल कम कर सकते हैं. उन्होंने कहा दिल्ली में तेज मीटर लगाने का काम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने किया और हमारे पास इसके सबूत हैं. उन्होंने बीजेपी पर केंद्र की सत्ता में आने के बाद तीन झुग्गी बस्तियां उजाड़ने का भी आरोप लगाया. किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल की लाइव बहस के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो केजरीवाल ही दे सकते हैं, लेकिन मैं खुद बहस के लिए आ सकता हूं.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर घर वापसी का प्रोपेगेंडा छेड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कालाधन वापसी की जगह अब घर वापसी ने ले ली है. AAP नेता ने बीजेपी पर अवैध कॉलोनियों को सिर्फ सर्टिफिकेट बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि रजिस्ट्री तो आम आदमी पार्टी ही कराएगी.

कांग्रेस नेता नसीब सिंह ने बीजेपी पर देशभर में गृहयुद्ध कराने की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल की डिक्टेटरशिप के चलते लोग AAP से बाहर जा रहे हैं. नसीब सिंह ने आम आदमी पार्टी से पूछा- किरण बेदी, शाजिया इल्मी और जनरल वीके सिंह बीजेपी में चले गए मनीष सिसोदिया और केजरीवाल कब जाएंगे. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार दिया और कहा केजरीवाल उनसे भी बड़े झूठे हैं.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 10 फरवरी को मतगणना होगा. 10 तारीख को तय हो जाएगा कि इस बार दिल्ली के दिल में क्या है. लेकिन इससे पहले आज तक ने दिल्ली के दिल को खंगालने की कोशिश की और इसी कोशिश में नेताओं से जनता ने सीधे सवाल किए.

Advertisement
Advertisement