scorecardresearch
 

बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, समर्थन चाहिए तो प्रस्ताव लाए: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर अकेले दम पर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अगर सरकार बनाने के लिए उसे शिवसेना का समर्थन चाहिए, तो वो प्रस्ताव लेकर आए. उद्धव ने कहा, 'मैं अपने घर पर बैठा हूं, बीजेपी को समर्थन चाहिए तो प्रस्ताव लेकर आएं.'

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग होकर अकेले दम पर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अगर सरकार बनाने के लिए उसे शिवसेना का समर्थन चाहिए, तो वो प्रस्ताव लेकर आए. उद्धव ने कहा, 'मैं अपने घर पर बैठा हूं, बीजेपी को समर्थन चाहिए तो प्रस्ताव लेकर आएं.'

Advertisement

गौरतलब है दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है. इसी बीच शिवसेना प्रमुख का बयान आया है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना जल्दबाजी में नहीं है. अगर बीजेपी को एनसीपी का प्रस्ताव सही लगता है, तो वो उनका समर्थन ले सकती है. शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'अगर मैं कोई प्रस्ताव बनाता हूं और वे (बीजेपी) इसे ठुकरा देते हैं तो? इसलिए इंतजार करना बेहतर है.'

उन्होंने कहा कि गठबंधन के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है. बीजेपी समर्थन मांगेगी, तो विचार करेंगे.

गौरतलब है कि रविवार की दोपहर जब रुझानों से स्थिति स्पष्ट होनी शुरू हुई. एनसीपी ने बीजेपी के लिए बिना शर्त समर्थन का ऐलान कर दिया. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल को आगे कर बीजेपी को बाहर से समर्थन का ऐलान कर दिया. हालांकि बीजेपी की ओर से इस अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement