प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, 'मैं असली द्वारका वाला हूं, लेकिन अब दिल्लीवाला हो गया हूं.' मोदी ने अपने भाषण में केजरीवाल पर जमकर हमला बोला, साथ ही वादों की झड़ी लगा दी.
नरेंद्र मोदी ने कहा', 'मेरी सरकार बनते ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए. लोग कहते हैं कि यह तो मोदी का नसीब है, तो इसमें बुरा क्या है?' मोदी ने कहा कि द्वारका के लोगों को पहले पानी की समस्या होती थी, लेकिन जैसे ही हरियाणा में बीजेपी सरकार बनी, हमने यहां पानी की समस्या खत्म कर दी.
मोदी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों को सिर्फ टीवी पर आने का शौक है, वो सरकार नहीं चला सकते, न ही किसी से बातचीत कर मामलों को ही सुलझा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार चाहिए, जो मोदी से डरे, भारत सरकार से डर., जिसको केंद्र की परवाह ही नहीं, वह क्या सरकार चलाएगा? मोदी ने दिल्ली की जनता से जिम्मेदार सरकार चुनने का आग्रह किया.
PM रैली में अपने पूरे रंग में दिखे. उन्होंने पूर्वांचल कार्ड खेलते हुए कहा, 'मैं काशी का सांसद हूं और मुझे इस बात का गर्व है.' उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला. इंदिरा गांधी के 'गरीबी हटाओ' के नारे पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि पहले कोई गरीब बैंक में दिखाई नहीं देता था. हमारी सरकार ने इसके लिए जनधन योजना की. आज करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुल गए हैं. मोदी ने कहा, 'मैं गपोड़बाजी नहीं करता. काम समयसीमा के अंदर करता हूं.'
मोदी ने कहा, 'पहले मध्य प्रदेश बीमारू प्रदेश माना जाता था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने आज उसे विकास के उस मुकाम पर ला खड़ा किया है, जहां वह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है.' दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या पर मोदी ने कहा कि यह समस्या सुलझाने में तो हमारी किरण जी मास्टर हैं. उनकी सरकार आते ही यह समस्या खत्म हो जाएगी.
दिल्ली को झुग्गीमुक्त बनाने के अपने सपने का भी PM ने जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'आजादी के 75 साल होने तक हमको दिल्ली को झुग्गीमुक्त करना है. जहां कच्चे मकान हैं, वहीं पक्के मकानों की व्यवस्था करनी है.' उन्होंने कहा, 'जब तक देश का गरीब आदमी पक्के घर में नहीं आ जाता, मैं चैन से नहीं बैठ सकता. आपके नसीब से मेरा नसीब जुड़ा हुआ है.'