14वीं लोकसभा के दौरान सदन में अक्सर झुंझलाते, डांटते और कभी मुस्कुराते स्पीकर सोमनाथ चटर्जी सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. सोमनाथ चटर्जी ने इसका एलान कर दिया है.
सोमनाथ ने कहा कि बीता साढ़े चार साल उनके लिए कोई ऐसा वक्त नहीं रहा जिसे वे खुशी से याद करें. सोमनाथ दा को अफसोस है कि उनके रहते सदन में महिला आरक्षण बिल पास न हो सका.
चटर्जी ने ये भी कहा कि उन्हें कई बार गलत समझा गया, जबकि वे तो सिर्फ अपना काम कर रहे थे.