वरुण गांधी ने आज मीडिया से कहा कि मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. मुझे अपने धर्म पर और हिन्दू होने पर गर्व है. वरुण ने अपने भाषण पर सफाई देते हुए कहा कि भाषण की सीडी में आवाज मेरी नहीं है. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है.
वरुण गांधी ने कहा कि उन्होंने कोई भी सांप्रदायिक भाषण नहीं दिया है और न ही उनका इरादा किसी संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का था. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके विरोधी राजनीतिक लाभ के लिए उनके बायान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. वरुण ने कहा कि उनके भाषण की सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई है और तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि देश की जनता सच्चाई जानती है और वही इस मामले में फैसला करेगी. गौरतलब है कि वरुण गांधी पर पीलीभीत में चुनावी सभा के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ जहर उगलने का मामला सामने आया था. इस मामले को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे. आयोग के निर्देश के बाद वरुण के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है.