जब नरेंद्र मोदी बीजेपी के पीएम कैंडिडेट बने थे, तब तमाम विरोधियों ने कहा था कि इस कदम से एनडीए का कुनबा और सिकुड़ जाएगा. मगर हो उलटा रहा है. तमाम पुराने सहयोगी एक एक कर एनडीए में लौट रहे हैं.
तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया चंद्र बाबू नायडू मोदी की इशारों में तारीफ तो कई बार कर चुके थे, अब बारी खुलकर बोलने की आई. गुरुवार रात नायडू ने साफ कहा कि हां, हम बीजेपी के सहयोगी बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संभावित गठबंधन को लेकर सहमति बनाने के प्रयास दोनों ही तरफ से जारी हैं.
बीजेपी सूत्र भी कह रहे हैं कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए टीडीपी के साथ गठबंधन का ऐलान कभी भी हो सकता है.
नायडू ने गुरुवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक दो दिन में चीजें साफ हो जाएंगी. क्या सीटों को लेकर बातचीत का पेच फंसा हुआ. इस सवाल पर नायडू बोले कि मैं एक जिम्मेदार नेता हूं. इसलिए किसी भी तरह की अटकल पैदा करने वाली बात नहीं कहूंगा. अभी बातचीत जारी है. इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
टीडीपी मुखिया ने कहा कि राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए वह बीजेपी के साथ गठजोड़ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनवाने में मदद करना चाहते हैं. अपनी पार्टी की कमजोरी से जुड़े सवालों पर नायडू बोले कि हम राज्य में आज भी सबसे मजबूत राजनीतिक ताकत हैं. हमारा दोनों ही राज्यों में आधार है और लोगों का मूड हमारे साथ है. मोदी को बतौर पीएम लोग चाहते हैं. इसीलिए हम साथ आए हैं.