बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो रॉबर्ट वाड्रा की कमाई की जांच कराई जाएगी और वे दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यशवंत सिन्हा ने कहा कि गुजरात मॉडल पर आरोप लगाने की बजाय प्रियंका गांधी वाड्रा को अपने पति के बिजनेस मॉडल का खुलासा करना चाहिए कि कैसे दो लाख रुपये से व्यापार शुरू कर तीन साल में साढ़े तीन सौ करोड़ कमा लिए.
सिन्हा ने कहा कि उन्होंने इस मामले को संसद में भी उठाया था, लेकिन यूपीए सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. सिन्हा ने मीडिया से भी गुजारिश करते हुए कहा कि उसे प्रियंका गांधी की बातों को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं करना चाहिए. दो लोकसभा सीटों तक सिमटी प्रियंका की बातों को मीडिया इस तरह पेश करता है, जैसे वो लाखों की भीड़ को संबोधित कर रही हों.
उन्होंने कहा कि प्रियंका द्वारा यह कहा जाना कि उनके परिवार को जलील किया जा रहा है, सरासर गलत है. सिन्हा ने कहा कि उनका पूरा परिवार सार्वजनिक जीवन जी रहा है. अगर उन्हें लगता है कि सार्वजनिक जीवन में उनका परिवार नहीं है तो उन्हें एसपीजी की सिक्योरिटी तत्काल वापस कर देनी चाहिए. सार्वजनिक जीवन में जो भी रहता है उसकी अच्छाई और बुराई दोनों पर टीका टिप्पणी होती ही है. यह कोई नई बात नहीं है. सिन्हा ने कहा कि केंद्र में दस साल सरकार चलाने वाली कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, लिहाजा वह व्यक्तिगत हमले कर रही है. जब बीजेपी ने इसका जवाब देना शुरू किया तो अब चुभन हो रही है.
उल्लेखनीय है कि गुजरात मॉडल और नरेंद्र मोदी पर प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से किए गए हमले के बाद अब बीजेपी ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद के बाद यशवंत सिन्हा ने भी प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा पर हमला बोला है.