बिहार चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो जाने के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक और विवादास्पद बयान दे दिया है. अमित शाह ने कहा कि अगर इस चुनाव में बीजेपी गलती से हार गई, तो पाकिस्तान में पटाखे चलेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष ने रक्सौल की रैली में यह बात कही. उनके इस बयान पर अब सियासत गरमा गई है. जेडीयू ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
चुनाव आयोग से शिकायत करेगी JDU
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि वे अमित शाह की इस टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम अमित शाह के इस बयान और नए विज्ञापन के मामले में आयोग को शुक्रवार को 12.15 बजे शिकायत करेंगे.'
केसी त्यागी ने कहा, 'तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्वक हो चुके हैं, पर अब बीजेपी अध्यक्ष और पीएम नरेंद्र मोदी अपने रंग में हैं. उन्होंने सारे अखबारों में विज्ञापन देकर हमारे गठबंधन को आतंकवादियों से जोड़ने का असफल प्रयास किया है.'
उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह की टिप्पणी पर तंज किया, 'अगर आपने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं दिया या उसे समर्थन नहीं दिया, तो आप पाकिस्तानी हैं, क्योंकि केवल पाकिस्तान ही बीजेपी की हार का जश्न मनाते हैं.'
Life if so much clearer now - if you don't vote for or support the BJP you are a Pakistani since only Pakistanis celebrate BJP defeats.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 29, 2015