scorecardresearch
 

एग्जिट पोल के नतीजे सही निकले तो कांग्रेस के लिए विनाशकारी: दिग्विजय

दिल्ली में मतगणना से एक दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर एक्जिट पोल के नतीजे सही हैं तो यह उनकी पार्टी के लिए 'विनाशकारी' है. गौरतलब है कि एग्जिट पोल में कांग्रेस को सत्तर सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम पांच सीटें मिलते दिखाया गया है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

दिल्ली में मतगणना से एक दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर एक्जिट पोल के नतीजे सही हैं तो यह उनकी पार्टी के लिए 'विनाशकारी' है. गौरतलब है कि एग्जिट पोल में कांग्रेस को सत्तर सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम पांच सीटें मिलते दिखाया गया है.

Advertisement
दिग्गी राजा ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी के हारने का अनुमान अगर सही साबित होता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आत्मविश्लेषण के लिए बाध्य होंगे. कांग्रेस महासचिव ने ट्वि‍टर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘मैं चुनावी सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं करता, लेकिन अगर उन्होंने जो दिखाया है वह सही है तो जाहिर है कांग्रेस के लिए विनाशकारी है. लेकिन मोदी बीजेपी को भी आत्मविश्लेषण करने की जरूरत होगी.

कांग्रेस ने अधिकृत रूप से मतदान बाद के सर्वेक्षणों को खारिज किया, जिसने पार्टी को पांच से ज्यादा सीटें नहीं दी हैं.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement