दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बार फिर सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें Z प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया था.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से केजरीवाल की मुलाकात के बाद AAP के एक सूत्र ने कहा, 'हमें न्यूज पेपर से जानकारी मिली कि उन्हें (केजरीवाल) Z प्लस सुरक्षा दी जाएगी. लेकिन वह जन-नेता हैं और उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है.'
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोश ने भी कहा, 'अगर केजरीवाल 'जनता का सीएम' हैं तो उन्हें जनता से अलग नहीं करना चाहिए. Z प्लस सुरक्षा से वह जनता से कट जाएंगे इसलिए हमने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया.'
उन्होंने कहा, 'सुरक्षा पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. हमारा मानना है कि एक लेवल के बाद सुरक्षा प्रतिबंधित हो जानी चाहिए. एक मुख्यमंत्री को जनता से अलग नहीं किया जाना चाहिए. सुरक्षा के नाम पर मुख्यमंत्री को जनता से अलग कर दिया जाता है.'