अब बुराई से तय होगा कि नेता कितना भला है. कोलकाता के मौलाना बरकती का ऐसा ही सोचना है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी खुद को सेकुलर साबित करना चाहती हैं तो मोदी की और आलोचना करें. मौलाना ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट मोदी को झिड़कते हुए कहा कि हमारी टोपी नहीं पहन सकते तो वोट क्यों मांगते हो.
मोदी के खिलाफ हो ज्यादा आक्रामक
शहर की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम मौलाना बरकती ने कहा, हम जानते हैं कि ममता धर्मनिरपेक्ष हैं. लेकिन यदि ममता बनर्जी खुद को धर्मनिरपेक्ष साबित करना चाहती हैं तो उन्हें मोदी के बारे में ज्यादा आक्रामक और आलोचक होना चाहिए. मुस्लिम धार्मिक नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब राज्य के सभी राजनैतिक दल अल्पसंख्यकों के 28 प्रतिशत वोटों के लिए पूरे जोश के साथ मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 28-30 सीटों पर अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं.
हमारी टोपी नहीं पहन सकते, तो वोट क्यों मांग रहे मोदी
बरकती ने मुस्लिम समुदाय का वोट हासिल करने की कोशिश के लिए मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, वे मुस्लिमों के वोट क्यों मांग रहे हैं जबकि उन्हें मुस्लिम टोपी पहनने में परेशानी है. उन्हें हमारा वोट मांगने में शर्म आनी चाहिए. वे एक अवसरवादी हैं.