अरविंद केजरीवाल ने एक बाद फिर नरेंद्र मोदी पर वार किया है. दिल्ली रोड शो के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी से जुड़ने की बात कह डाली है, लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखी.
दिल्ली में रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी वादा करें कि वह गैस के दाम नहीं बढ़ाएंगे, तो मैं भी बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा.'
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. AAP के स्थानीय नेताओं के मुताबिक, दिल्ली में 10 अप्रैल को चुनाव हो जाने के बाद केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता वाराणसी में डेरा डाल देंगे. वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है.