भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को वाराणसी में रोडशो आयोजित करने की अनुमति देने पर निर्वाचन आयोग की आलोचना की है. गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी के बेनियाबाग इलाके में रैली की इजाजत नहीं दी गई थी.
भाजपा नेता अरुण जेटली ने बेनियाबाग का उल्लेख करते हुए कहा, 'जब मोदी को उसी इलाके में इजाजत नहीं दी गई थी तो फिर राहुल को रोडशो की इजाजत क्यों दी गई?'
उन्होंने कहा, 'सुरक्षा प्रतिबंध सिर्फ भाजपा के लिए है, दूसरों के लिए क्यों नहीं है? यह भारत में चुनावों पर बड़ा धब्बा है. प्रधानममंत्री पद के उम्मीदवार को उस सीट से प्रचार की इजाजत नहीं दी गई जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं.'
वाराणसी में मोदी को आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय से टक्कर मिल रही है.