scorecardresearch
 

बीएसपी से नजदीकी बढ़ाने में जुटे इमाम बुखारी

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
शाही इमाम अहमद बुखारी
शाही इमाम अहमद बुखारी

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इमाम की तरफ से कई लोगों ने लखनऊ जाकर बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी से मुलाकात की है. मुलाकात करने वालों में इमाम के भाई तारिक बुखारी भी शामिल थे.

Advertisement

ये पहला मौका नहीं है जब चुनाव से पहले इमाम बुखारी किसी राजनीतिक दल की तरफ झुक रहे हैं. इससे पहले अलग-अलग वक्त में वे बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के हमकदम हो चुके हैं.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस मुलाकात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बुखारी साहब लंबे समय से पार्टी के संपर्क में हैं. यह पूछने पर कि क्या इमाम बीएसपी से जुड़ेंगे, सिद्दीकी ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. पार्टी की मुखिया मायावती ही इस बारे में कोई फैसला लेंगी.

सूत्रों की मानें तो इस सौदेबाजी में बीएसपी सख्ती से पेश आ रही है और इमाम के प्रतिनिधियों से कहा गया है कि बीएसपी में उनकी कोई शर्त नहीं चलेगी. अगर समर्थन करना है तो सिद्धांतों के आधार पर किया जाए. बीएसपी सूत्रों ने दावा किया कि इमाम के अलावा भी मौलाना महमूद मदनी और बरेली की सुन्नी उलेमा काउंसिल के लोग भी पार्टी के लगातार संपर्क में हैं.

Advertisement

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पिछले हफ्ते दिल्ली में जिस तरह बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए उससे साफ है कि पार्टी इस बार मुसलमानों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में इमाम के दामाद सपा के टिकट पर चुनाव हार गए थे. उधर पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान से खराब तालुक्कात के कारण इमाम के लिए सपा के दरवाजे एक तरह से बंद ही हैं.

Advertisement
Advertisement