जनता परिवार के 'महागठबंधन' के बाद लालू और नीतीश के बीच की रार को सुलझाने के लिए मुलायम सिंह यादव के घर रविवार को बैठक हुई. बैठक में चुनाव के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई. कमेटी में 3-3 सदस्य आरजेडी और जेडीयू से होंगे. बिहार चुनाव आरजेडी और जेडीयू मिलकर लड़ेंगे. गठबंधन के नेतृत्व को लेकर बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ, नीतीश कुमार के नाम पर इस बैठक में सहमति नहीं बन पाई.
It has been decided that election will be contested on the basis of merger: Ram Gopal Yadav on Janata Parivar meeting pic.twitter.com/7eEMubTBln
— ANI (@ANI_news) June 7, 2015
दिल्ली में भले ही जनता परिवार के नेतृत्व के लिए माथापच्ची हो रही हो, लेकिन लगता नहीं कि नीतीश झुकने के लिए तैयार हैं. बैठक से ठीक एक दिन पहले पटना की सड़कें नीतीश को बिहार के अगले CM के तौर पर प्रोजेक्ट करते पोस्टरों से पटे पड़े थे. जेडीयू ने पोस्टर पर सफाई देने की बजाय दो टूक कहा कि नीतीश सीएम के तौर पर लोगों की पहली पसंद हैं इसलिए पोस्टर छपवाए गए हैं.