scorecardresearch
 

Gujarat Election: AAP के सीएम फेस इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से लड़ेंगे चुनाव, केजरीवाल ने किया ट्वीट

गुजरात में AAP के सीएम फेस इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. 4 नवंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम कैंडिडेट घोषित किया था. वह गढ़वी समाज से आते हैं. इसुदान के बहाने AAP ने ओबीसी वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. 

Advertisement
X
राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार थे इसुदान गढ़वी (फाइल फोटो)
राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार थे इसुदान गढ़वी (फाइल फोटो)

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी की विधानसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. इसुदान जाम खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख से एक दिन पहले AAP ने यह फैसला लिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'किसान, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और व्यापारी के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे. भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा.'

Advertisement

AAP ने ओबीसी चेहरे पर लगाया दांव

आम आदमी पार्टी के चेहरे इसुदान गढ़वी गुजरात के गढ़वी समाज से आते हैं, जो कि चारण जाति से ताल्लुक रखते हैं. यह जाति अति पिछड़ा वर्ग में शामिल है यानी पार्टी ने सीधे ओबीसी चेहरे पर बड़ा दांव खेल है. पारंपरिक तौर पर गुजरात की राजनीति में पाटीदार समाज के वर्चस्व को ही देखा जाता रहा है लेकिन ओबीसी वोट बैंक भी राज्य में निर्णायक भूमिका अदा करता है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

राजनीति में अपने से पहले पत्रकार थे इसुदान

इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले इसुदान टीवी पत्रकार थे. उन्होंने लंबे समय तक गुजरात में पत्रकारिता की है. बतौर न्यूज एंकर उनका टीवी शो जनता के मुद्दे उठाने के लिए काफी मशहूर रह है. 

गुजरात के केजरीवाल कहते जाते हैं इसुदान

इसुदान जून 2021 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. वह अभी AAP में नेशनल ज्वॉइंट जनरल सेक्रेटरी हैं और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं. AAP के सर्वे में गुजरात की 16 लाख 48 हजार 500 जनता ने सीएम के लिए इसुदान को सीएम कैंडिडेट चुना था. 4 नवंबर को सीएम कैंडिडेट के तौर पर इनके नाम का ऐलान हुआ था. अरविंद केजरीवाल इसुदान को गुजरात का केजरीवाल कहकर बुलाते हैं.

Advertisement

1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 15वां चुनाव होना है. इस बार यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.

पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी. 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 18 नवंबर को जांच की जाएगी. 21 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है.

 

Advertisement
Advertisement