scorecardresearch
 

चुनावी मौसम में झूठे ‘लाइक्स’ को फेसबुक ने किया ‘डिसलाइक’

चुनाव के मौसम में सोशल मीडिया पर फर्जी ऑनलाइन प्रशंसकों का इस्तेमाल करके अपनी लाइक्स बढ़ाने वाले नेताओं पर फेसबुक नजर रख रहा है. वह एकाउंट्स जिनकी लाइक्स की संख्या शक के दायरे में होती है उसके लिए फेसबुक ने यह अभियान चलाया है.

Advertisement
X

चुनाव के मौसम में सोशल मीडिया पर फर्जी ऑनलाइन प्रशंसकों का इस्तेमाल करके अपनी लाइक्स बढ़ाने वाले नेताओं पर फेसबुक नजर रख रहा है. वह एकाउंट्स जिनकी लाइक्स की संख्या शक के दायरे में होती है उसके लिए फेसबुक ने यह अभियान चलाया है.

Advertisement

फेसबुक टीम से मिले आंकड़ों के अनुसार भारत में राजनेताओं और राजनीतिक दलों के नाम पर 52,000 पेज मौजूद हैं और इनमें से सिर्फ 60 फेसबुक द्वारा सत्यापित पेज हैं.

फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम अपनी साइट की शुचिता बनाए रखने के लिए हमेशा फिक्रमंद रहते हैं, लेकिन हाल ही में हमने फर्जी एकाउंट्स के जरिए होने वाली गड़बड़ियों पर ध्यान देना शुरू किया है.’ इस सोशल नेटवर्किंग साइट के सिर्फ भारत में ही 9 करोड़ 30 लाख मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.

फेसबुक ने फर्जी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले एकाउंट्स को रोकने के लिए एक स्वचालित और मानव संचालित दोनों प्रणाली विकसित की है.

Advertisement
Advertisement