scorecardresearch
 

राजस्थान: SDM को थप्पड़ जड़ने का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, गांव में जमकर हुआ बवाल

राजस्थान के देवल उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की तीखी नोंकझोक हुई है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. हालात बिगड़ता देख पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा है. आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.

Advertisement
X
राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा था थप्पड़.
राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा था थप्पड़.

राजस्थान के देवल उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस के साथ ग्रामीणों के साथ तीखी नोंकझोक हुई है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. हालात बिगड़ता देख पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा है. आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.  

Advertisement

ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा

पुलिस के साथ हुई झड़प का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि भारी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस बल को घेर रखा है. लोग पुलिस को धमकाते दिख रहे हैं. कुछ लोगों के हाथों में लाठी-डंडे भी नजर आ रहे हैं. एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें कुछ जगहों पर आगजनी भी देखी जा रही है. ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस वाहनों में आग लगाई गई है.  

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था. इसी दौरान, देवल उनियारा सीट पर एक प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था. इस सीट से नरेश मीणा नाम के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने एसडीएम अमित चौथरी को थप्पड़ मार दिया था. पिछले दिनों नरेश मीणा ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: अफरा-तफरी के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा तमाचा!

बता दें कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई. इसके नतीजे 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सूबे में जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से चार कांग्रेस के पास थीं और एक-एक बीजेपी, बीएपी आरएलपी के पास थी. दो सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों- कांग्रेस के जुबैर खान (रामगढ़) और बीजेपी के अमृतलाल मीना (सलूंबर) के निधन के कारण हो रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement