हरियाणा की राई विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के जय तीरथ ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के इंद्रजीत को महज तीन वोटों के अंतर से हराया. हरियाणा में लालों का वर्चस्व खत्म करने वाले हुड्डा के बारे में क्या अच्छा, क्या बुरा
कांग्रेस पार्टी के जय तीरथ को जहां 36,703 वोट मिले, वहीं इनेलो के इंद्रजीत को 36,700 मत मिले.
इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण गहलावत को 34,523 मत मिले. चौथे स्थान पर हजकां के रंजीत कौशिक रहे और उन्हें 3,299 मत मिले. पांचवें स्थान पर 2,837 मतों के साथ बसपा के सत्यपाल चौहान रहे. महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के नतीजों में छुपे हैं सियासी पार्टियों के लिए सबक
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें मिली हैं जबकि 10 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई है.
- इनपुट IANS से