भारतीय कारोबारी जगत ने गुरुवार को गुजरात विधान सभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का स्वागत किया और कहा कि इससे राज्य में निवेश का प्रवाह बना रहेगा. भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के नए कार्यकाल से निवेशकों का उत्साह और बढ़ेगा और राजनीतिक स्थायित्व आएगा.
भाजपा को गुजरात में इस चुनाव में 115 सीट मिली, जो 2007 में मिली 117 सीट के करीब है. विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं.
बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा कि मोदी की तिकड़ी से गुजरात के आर्थिक विकास में उनकी सफलता स्थापित हुई है.
एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) के अध्यक्ष राजकुमार धूत ने कहा, "गुजरात ने विकास को वोट दिया है. धूत ने कहा कि मोदी ने उद्योग अनुकूल नीति अपनाई और शासन तथा आधारभूत संरचना की स्थिति बेहतर की, जिसके कारण गुजरात में भारी निवेश हुआ.