महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से विधानसभा की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है. चुनाव के नतीजे एक तरह से इंडिया टुडे ग्रुप के एग्जिट पोल पर ही अपनी अंतिम मुहर लगाते नजर आ रहे हैं. CICERO के साथ मिलकर किए गए इस पोल के नतीजे एकदम सटीक साबित हुए.
इंडिया टुडे-CICERO के एग्जिट पोल नतीजे में बताया गया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी को 124 सीटें मिलेंगी. चुनावी नतीजों में बीजेपी सहयोगी पार्टियों के साथ ठीक इसी आंकड़े तक पहुंची.
एग्जिट पोल में शिवसेना को 71 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. चुनाव में उसे 63 सीटें मिली हैं, जो कि अनुमान के काफी करीब है.
एग्जिट पोल में कांग्रेस को 35, NCP 29, जबकि MNS को 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. मतगणना के बाद इन पार्टियों को क्रमश: 42, 41 व 1 सीट मिलीं. अन्य पार्टियों को 22 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि इस खाते में 18 सीटें गईं.
कुल मिलाकर, अन्य एग्जिट पोल की तुलना में इंडिया टुडे ग्रुप व CICERO के अनुमान कहीं ज्यादा सटीक निकले.