महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में क्या होगा? किस पार्टी की किस्मत खुलेगी? कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इन सारे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने Cicero के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इसके मुताबिक महाराष्ट्र भगवा रंग में रंगने को तैयार है. लोकसभा चुनाव के मोदी लहर का जलवा 288 सीटों के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. बीजेपी 133 (125-141) सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. हालांकि बहुमत का आंकड़ा 145 है, ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए नए साथियों की तलाश करनी होगी.
कुछ ऐसी होगी सीटों का स्थिति
बीजेपी को 133 (125-141) सीटें मिलने का अनुमान है. शिवसेना 57 (51-63) सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. कांग्रेस को 30 (25-35) और एनसीपी को 33 (28-38) सीटें मिलेंगी. एमएनएस के खाते में 10 (7-13) सीटें जाएंगी और अन्य के खाते में 25 (20-30).
वोट शेयर की स्थिति
सर्वे के अनुसार बीजेपी को 30 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जो 2009 में पार्टी के वोट शेयर से 14 फीसदी ज्यादा है. वोट शेयर के मामले में शिवसेना को भी फायदा होगा. पार्टी को 19 प्रतिशत वोट मिलेंगे जो 2009 की तुलना में 2.7 ज्यादा है. कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान होने की संभावना है, पार्टी को 14 (-7) फीसदी वोट मिलेंगे. एनसीपी को भी इतने ही फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिलने का अनुमान है. एमएनएस को 05 और अन्य को 18 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है.
जहां तक राज्य के मुख्यमंत्री की पसंद का सवाल है तो जनता ने बीजेपी नेताओं पर उद्धव ठाकरे से ज्यादा भरोसा दिखाया है. सर्वे के मुताबिक 18 फीसद जनता किसी बीजेपी नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. वहीं, उद्धव ठाकरे को 16 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया. इस रेस में एनसीपी नेता 6 शरद पवार पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
ओपिनियन पोल में पूछे गए कुछ सवाल....
कौन बने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री?
बीजेपी नेता-18 फीसदी
उद्धव ठाकरे- 16 फीसदी
नितिन गडकरी- 11 फीसदी
पृथ्वीराज चव्हाण- 9 फीसदी
अशोक चव्हाण- 7 फीसदी
कांग्रेस नेता- 6 फीसदी
शरद पवार- 6 फीसदी
राज ठाकरे 5 फीसदी
पिछले 4 महीने में मोदी सरकार का काम कैसा रहा?
उम्मीदों से बेहतर- 31%
उम्मीदों से मुताबिक- 43%
निराशाजनक- 18%
कुछ नहीं कह सकते- 8%
पिछले 10 सालों में कांग्रेस-एनसीपी सरकार का प्रदर्शन?
संतुष्ट- 45%
असंतुष्ट- 50%
कुछ नहीं कह सकते- 5%
इंडिया टुडे ग्रुप-Cicero के सर्वे में कुल 7346 लोगों ने हिस्सा लिया. यह सर्वे 96 विधानसभा क्षेत्रों के 381 जगहों में कराया गया. सर्वे में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों की उम्र 18 साल से ज्यादा है. यह ओपिनिय पोल 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच किया गया था.