चुनाव से पहले सस्ती लोकप्रियता पाने की जुगत ने इंदौर से सपा उम्मीदवार नेहा शर्मा को हवालात भेज दिया है. शुक्रवार को बीआरटीएस पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने और तोड़फोड़ मचाने के आरोप में पुलिस ने नेहा शर्मा और उनके सात समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है.
नेहा शर्मा इससे पूर्व मां दुर्गा का रूप धारण कर पर्चा भरने के कारण भी चर्चा में आ चुकी हैं. आसुरी शक्ति का नाश करने का दम भरने वाली शर्मा और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व बिना अनुमति प्रदर्शन करने की धाराओं में गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि नेहा शर्मा ने शुक्रवार को पलासिया पुलिस थाने के सामने बस ट्रेवलिंग सर्विस (बीआरटीएस) की रेलिंग उखाड़ फेंकी थी. वह अपने समर्थकों के साथ कॉरिडोर पहुंची और प्रदर्शन करने लगीं. सपा नेता का कहना है कि इंदौर की जनता सबसे ज्यादा परेशान बीआरटीएस से ही है. पुलिस ने नेता पर आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
पलासिया थाना के प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह कहते हैं, 'सपा प्रत्याशी नेहा शर्मा और उनके साथियों द्वारा कलेक्टर के आदेश की अवेहलना कर बीआरटीएस को तोड़ा गया था, जो शासकीय संपत्ति है. उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, उन्हें उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लाया गया है. शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा 188 और बिना अनुमति प्रदर्शन करने की धारा 4 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है.' मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, जिनमें से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बाकी की तलाश की जा रही है.
दूसरी ओर सपा नेता कहती हैं, 'मेरी जगह आप भी होते तो यही करते. मैंने मानवता के पहलू से सही किया है. अगर मैं यह नहीं करती तो जीवन भर मेरी आत्मा मुझे कचोटती रहती.'