राजनीति की पहली सीढ़ी कही जाने वाली छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बनाने वाले शरद यादव ने बिहार की राजनीति में भी बड़ा मुकाम हासिल किया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और फिर बिहार में अपना राजनीतिक परचम लहराने वाले शरद यादव बिहार की सत्ताधारी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. सात बार लोकसभा में पहुंचने वाले शरद यादव के राजनीतिक सफर पर एक नजर...
1. 1 जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक गांव में किसान परिवार में जन्म हुआ.
2. पढ़ाई के समय से ही राजनीति में दिलचस्पी रही और 1971 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर मध्यप्रदेश में छात्र संघ के
अध्यक्ष चुने गए. छात्र राजनीति के साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल रहे और B.E. (सिविल) में गोल्ड मेडल जीता.
3. डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर सक्रिय युवा नेता के तौर पर कई आंदोलनों में हिस्सा लिया और MISA के तहत 1969-70, 1972 और 1975 में
हिरासत में लिए गए.
4. मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने वाले में अहम भूमिका निभाई.
5. पहली बार 1974 में मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. यह जेपी आंदोलन का समय था और वह हल्दर किसान के रूप में जेपी द्वारा चुने
गए पहले उम्मीदवार थे.
6. 1977 में भी वह इसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे. उस वक्त वह युवा जनता दल के अध्यक्ष थे.
7. 1986 में वह राज्यसभा से सांसद चुने गए और 1989 में यूपी की बदाऊं लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर तीसरी बार संसद पहुंचे.
8. 1989-90 में टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री रहे.
9. 1991 से 2014 तक शरद यादव बिहार की मधेपुरा सीट से सांसद रहे.
10. 1995 में उन्हें जनता दल का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया और 1996 में वह पांचवी बार लोकसभा का चुनाव जीते.
11. 1997 में उन्हें जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.
12. 13 अक्टूबर 1999 को उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया और एक जुलाई 2001 को वह केंद्रीय श्रम मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री चुने गए.
13. 2004 में वह राज्यसभा से दूसरी बार सांसद बने और गृह मंत्रालय के अलावा कई कमेटियों के सदस्य रहे.
14. 2009 में वह 7वीं बार सांसद बने और उन्हें शहरी विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
15. 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें मधेपुरा सीट पर हार का सामना करना पड़ा.
16. वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा से सांसद हैं.