जनता दल यूनाइटेड का गठन 30 अक्टूबर 2003 को हुआ था. यह जनता पार्टी से अलग हुए दलों का एकजुट रूप है. इसे शरद यादव के जनता दल, लोकशक्ति पार्टी और समता पार्टी को मिलाकर बनाया गया था. पार्टी के परामर्शदाता और संरक्षक जाने माने समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज हैं.
1. 30 अक्टूबर 2003 को शरद यादव के जनता दल और जॉर्ज फर्नांडीज के नेतृत्व वाली समता पार्टी का विलय हुआ और उसे जनता दल (यूनाइटेड) नाम दिया गया.
2. यह गठबंधन बिहार विधानसभा में आरजेडी के विपक्ष में मजबूत हुआ तो लालू प्रसाद की आरजेडी मे समता पार्टी के नेताओं को अपनी ओर मिलाने की कोशिशें शुरू कर दीं.
3. जेडीयू ने अपने गठबंधन की साथी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर 2005 में बिहार विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया.
4. 2009 के आम चुनावों में बीजेपी ने 12 सीटें जीतीं जबकि जेडीयू को 20 मिलीं.
5. 2010 के बिहार विधानसभा चुनावों में जेडीयू को 115 और बीजेपी को 91 सीटों पर जीत मिली. एक बार फिर जेडीयू की अगुवाई में सरकार बनी.
6. 2014 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर जेडीयू ने नाराजगी जताई और 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ दिया.
7. 16 जून 2013 को जेडीयू ने आधिकारिक रूप से NDA से अलग होने का ऐलान किया.
8. 2014 लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ा. 40 में से कुल दो सीटों पर जेडीयू को जीत मिली.
9. चुनाव में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेकर नीतीश ने CM पद से इस्तीफा दिया तो जीतन राम मांझी को पार्टी की ओर नया मुख्यमंत्री चुना गया.
10. 9 मई 2015 को जीतन राम मांझी को जेडीयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिसके बाद उन्होंने 17 अन्य विधायकों के साथ मिलकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नाम से नई पार्टी बना ली.
10. 23 मई 2014 को बिहार विधानसभा में जेडीयू के विश्वास मत साबित करना पड़ा तो आरजेडी ने उसका साथ दिया और सरकार बच गई.
11. 14 अप्रैल 2015 को जेडीयू ने आरजेडी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और समाजवादी जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का ऐलान किया.
12. शरद यादव जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.