'पत्र भेज रहा हूं, सादर तुम्हें बुलाने को, हे राजहंस के मानस तुम, भूल न जाना आने को.' ये इबारत मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर कलेक्टर द्वारा यहां की जनता को एक पत्र में लिखी गई है. इस पत्र के जरिये नरसिंहपुर कलेक्टर नरेश पाल ने मतदाताओं को आगामी 10 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये आमंत्रित किया है.
इस पहल का उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. नरसिंगपुर जिला निर्वाचन के प्लान के तहत इसके लिये बाकायदा एक आमंत्रण दल का गठन किया गया है, जो मतदाताओं को जागरूक करते हुए घर-घर जाकर घर के मुखिया के नाम आमंत्रण पत्र दे रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर मतदान करने को बोल रहे हैं. नरसिंगपुर जिला प्रशासन ने लगभग दो लाख परिवारों को यह आमंत्रण कार्ड भिजवाने की व्यवस्था की है.
प्रशासन का इस पहल का मकसद साफ है कि जब मतदाताओं के परिवार तक कलेक्टर की पाती सीधे पहुंचेगी तो वे लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदार होने जरूर आएंगे. नरसिंहपुर के कलेक्टर नरेश पाल कुमार ने कहा, 'आमंत्रण कार्ड मुखिया के नाम भेजा जा रहा है, उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वह मतदान करें और परिवार की महिलाओं को प्रोत्साहित करें कि मतदान जरूरी है.'
ये आमंत्रण पत्र लिखने के साथ बांटने का काम भी जोरों पर है. जिला स्तर से लेकर मतदान केंद्र के बीएलओ अधिकारी तक इन दिनों कलेक्टर के इस आमंत्रण पत्र को बांटने में लगे हैं. मतदाता भी कलेक्टर की पाती को पाकर खासे उत्साहित हैं.