चुनावी मौसम में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन ने फूलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद कैफ की रणनीति धरी की धरी रह गई. कैफ की मंशा थी कि वह अपने चुनाव प्रचार के लिए कुछ साथी क्रिकेटरों को इलाहाबाद बुलाएंगे.
जिन क्रिकेटरों को बुलाने की योजना थी, उनमें से कुछ आईपीएल में खेल रहे हैं, तो कुछ कमेंट्री कर रहे हैं. इसके बावजूद कैफ जुगत में हैं कि कुछ वरिष्ठ क्रिकेटर उनके लिए समय निकालकर इलाहाबाद आएं. वोटरों के बीच जाने पर कैफ की ग्लैमरस छवि का असर साफ नजर आ रहा है. वह भले ही खेल छोड़ राजनीति के मैदान में आ गए हों, लेकिन वोटरों के बीच उनकी छवि क्रिकेटर वाली ही कायम है. हालांकि कैफ चाहते हैं कि राजनीति में आने के बाद वोटर उन्हें बतौर नेता पहचानें.
कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कैफ का नाम शामिल किया है और कैफ अब अपने के लिए स्टार प्रचारक को ढूंढ़ रहे हैं. उनकी मंशा है कि कुछ वरिष्ठ क्रिकेट उनके लिए प्रचार करने इलाहाबाद आएं. कैफ का कहना है कि उन्होंने सौरव गांगुली, कपिल देव जैसे वरिष्ठ क्रिकेटरों से बात की है, लेकिन वह कमेंट्री में व्यस्त हैं. कैफ का मानना है कि आईपीएल की वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही है.