ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल के पुराने साथियों का बीजेपी से जुड़ने का सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. किरण बेदी और शाजिया इल्मी जैसे बड़े चेहरों के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब विनोद कुमार बिन्नी भी भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं. शनिवार शाम दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से बिन्नी की मुलाकात के बाद इसकी संभावनाएं प्रबल हो गई हैं.
BJP में शामिल हुईं किरण बेदी, लड़ेंगी चुनाव
पार्टी के सूत्रों ने जानकारी दी कि बिन्नी से बातचीत आखिरी दौर में है. वह जल्द ही बीजेपी का झंडा उठा सकते हैं. बस आखिरी फैसला का इंतजार है. सियासी गलियारे में इस बात को लेकर भी चर्चा गर्म है कि बिन्नी नई दिल्ली सीट पर केजरीवल को चुनौती देना चाहते हैं. ऐसे में शनिवार शाम हुई यह मुलाकात बेहद अहम है.
आपको बता दें कि गुरुवार को ही शाजिया इल्मी ने बीजेपी ज्वाइन किया था. उनसे पहले किरण बेदी भी बीजेपी में शामिल हुईं थीं.