आखिरकार इस बात का ऐलान हो गया कि दिल्ली में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार डॉ हर्षवर्धन होंगे. दूसरी तरफ विरोधी उनपर निशाना साधने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हर्षवर्धन को बीजेपी का मनमोहन सिंह करार दिया है.
आप संयोजक ने हर्षवर्धन पर हमला ट्वीट के जरिए किया. उन्होंने लिखा है, क्या डॉ हर्षवर्धन दिल्ली में बीजेपी के मनमोहन सिंह हैं?
अपने इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आगे ट्वीट किया, 'भ्रष्ट कांग्रेस ने केंद्र में मनमोहन सिंह को अपना चेहरा बनाया. मनमोहन सिंह कांग्रेस और अपनी सरकार में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में नाकाम रहे.'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी ने हर्षवर्धन को अपना चेहरा बनाया है. लेकिन इतने सालों तक एमसीडी में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए हर्षवर्धन ने क्या किया?'
इन दलीलों के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'तो हर्षवर्धन नहीं हुए दिल्ली में बीजेपी के मनमोहन?'
उन्होंने आगे लिखा, 'तो क्या बीजेपी अब मानती है कि विजय गोयल भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.'
हर्षवर्धन पर केजरीवाल का हमला यहीं नहीं रुका. उन्होंने फिर ट्वीट किया, 2010 में डॉ हर्षवर्धन ने शीला दीक्षित की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि यह दिल्ली वालों की खुशकिस्मती हैं उन्हें शीला दीक्षित मिलीं. अब उनके खिलाफ लड़ क्यों रहे हैं.'