पश्चिम बंगाल में तीसरे दौरे के मतदान के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हावड़ा में चुनावी रैली की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर वार किए. पीएम ने कहा कि दीदी तो पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी हैं.
मोदी ने कहा, 'जहां कहीं भी चुनाव होते हैं, हम सुनते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए. लेकिन पश्चिम बंगाल में अब तक हुए तीन चरणों में चुनाव में मारपीट की खबरें आती हैं. क्या है ये? इससे पता चलता है कि दीदी अपनी हार पहले ही स्वीकार कर चुकी हैं.
प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'इतिहास कहता है कि हिंदुस्तान में जिस कोने से कांग्रेस गई, 20-20, 25-25 साल तक कभी वापस नहीं आई. मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देशभर में लोगों की सेवा शानदार तरीके से की है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और लेफ्ट दलों नकार दें और बीजेपी को मौका दें.