आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमले को सस्ती राजनीतिक लोकप्रियता बटोरने के लिए पार्टी की खुद की करामात बताते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसने उपराज्यपाल और पुलिस आयुक्त से इस घटना की जांच कराए जाने की मांग की है.
कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश इकाई के प्रमुख प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने दावा किया कि केजरीवाल पर स्याही फेंक चुका एक व्यक्ति आज कल आम आदमी पार्टी के कार्यालय में काम कर रहा है जिससे यह साबित होता है कि यह मामला भी केजरीवाल और उनकी पार्टी ने बनाया था.
गौरतलब है कि केजरीवाल को एक व्यक्ति ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में मंगलवार को थप्पड़ मार दिया था.
शर्मा ने आरोप लगाया कि यह घटना दिल्ली पुलिस के कांस्टेबलों की मौजूदगी में हुई पर हमलावर के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया.