मणिशंकर अय्यर कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं, जो तमिलनाडु के माइलाडुतुरई निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री सेंट स्टीफेंस कॉलेज से और एम. ए. की डिग्री ट्रिनिटी हॉल, कैंब्रिज से हासिल की है. 26 साल तक सरकारी सेवा में रहने के बाद इन्होंने 1989 में आईएफएस से त्यागपत्र दे दिया.
मणिशंकर अय्यर पहली बार 1991 में सांसद बने. राजनीतिक स्तंभकार के रूप में भी इनकी ख्याति रही है. इन्होंने विविध विषयों पर अनेक किताबें भी लिखी हैं.