लखनऊ से आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अभिनेता जावेद जाफरी ने जनता तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए एक रैप वीडियो बनाया है. 'मेरा भारत महान' नाम के इस वीडियो में जाफरी बता रहे हैं कि हमारे आसपास क्या गलत हो रहा है और कैसे हम भारतीयों का एटीट्यूड सब चलता, सब बिकता का है.
लगभग 5 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत दूरदर्शन के लोगो और पुरानी धुन से होती है. वीडियो के पहले सीन में जावेद जाफरी फिल्म 'सलमान नमस्ते' में निभाए अपने फनी किरदार में नजर आते हैं. इसके बाद वो तमाम घोटालों, महंगाई भ्रष्टाचार और अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हैं. इसी के साथ वह आम आदमी को उसकी ताकत का एहसास कराते हुए बताते हैं कि कैसे आम आदमी हालातों को बदल सकता है.
जाफरी अपने बेहरतीन डांस के लिए जाने जाते हैं और इस वीडियो में उन्होंने अपनी इस खूबी का बखूबी इस्तेमाल किया है. ये रहा जावेद जावेद जाफरी का रैप वीडियो: