वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने आज कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की राजग सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन देगी.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रेड्डी ने आज प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि आंध्रप्रदेश को उनकी (मोदी) जरूरत है. यह पूछने पर कि क्या नौ सीटों पर जीतने वाली उनकी पार्टी राजग में शामिल होगी तो उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसी राजनीतिक दल के समर्थन की जरूरत नहीं है.
रेड्डी ने कहा कि उनके पास 282 सांसद हैं और उन्हें हममें से किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है. आंध्रप्रदेश को मोदी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजग सरकार को मुद्दों पर आधारित समर्थन देगी. जगन ने आंध्रप्रदेश के बंटवारे के मुद्दे पर भी मोदी से बातचीत की. उन्होंने भावी प्रधानमंत्री से अपील की कि वह सीमांध्र में नई राजधानी बनाने के लिए उदारता से धन मुहैया कराएं जैसा कि आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में वादा किया गया है.
वाईएसआर कांग्रेस का मुख्य विरोधी दल तेदेपा आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी का चुनाव पूर्व सहयोगी है और वह राजग का हिस्सा है.
राज्यपाल ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना राज्यों के लिए व्यय कोष को मंजूरी दी
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा ने दो जून 2014 से चार महीने की समयावधि के लिए आज यहां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के व्यय कोष को मंजूरी दी. राजभवन में आंध्र प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया.
आंध्र प्रदेश के लिए बजट 34595 करोड़ रुपये का है जबकि राजस्व बजट 28626 करोड़ रुपये और पूंजी बजट 3882 करोड़ रुपये का है. तेलंगाना राज्य को 26516 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि जबकि राजस्व बजट 21295 करोड़ और पूंजी बजट 3046 करोड रुपये का है.