डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिका पाल को एक चिट्ठी भेज कर हत्या किए जाने की धमकी दी गई है.
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी पाल ने उनको मिले धमकी भरे पत्र की जानकारी दी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और कहा कि बीजेपी प्रत्याशी पाल को पहले से ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
पाल को मिले धमकी भरे पत्र में बनवारीलाल एवं सुरेंद्र प्रसाद लिखा है. मगर पत्र में हत्या की धमकी के कारण का उल्लेख नहीं है.