कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके जगदंबिका पाल ने अपने पुराने साथी और केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, जगदंबिका पाल के इस्तीफे के बाद सलमान खुर्शीद ने उन्हें लालची कहा था. इसके जवाब में जगदंबिका पाल ने खुर्शीद और उनके परिवारवालों पर विकलांगों का पैसा खाने का आरोप लगाया है.
'आज तक' के ऑपरेशन धृतराष्ट्र के खुलासे का जिक्र करते हुए जगदंबिका पाल ने कहा, 'मेरे इलाके सिद्धार्थ नगर में 2009-10 में जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया था. ये वही ट्रस्ट है जिसे खुर्शीद और उनकी पत्नी चलाती है.फर्जीवाड़ा ये है कि उस दिन कोई कैंप ही नहीं लगा. फर्जी हस्ताक्षर किए गए और इसके बाद फर्जी चेक लिस्ट मंत्रालय को भेजा गया.’
जगदंबिका पाल ने यह भी कहा कि वे इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखेंगे. आपको बता दें कि खुर्शीद इन आरोपों को पहले ही खारिज कर चुके हैं.
जब जगदंबिका पाल से नरेंद्र मोदी की पीएम पद की दावेदारी पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह तो जनता तय करेगी. मैं कुछ नहीं कह सकता.'
हालांकि इशारों में उन्होंने यह साफ कर दिया कि वे बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. मैं तो डुमरियागंज से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा.'