scorecardresearch
 

कांग्रेस की 'फजीहत' पर बोले जयराम- संवाद कायम करने में विफल रहे पार्टी के ‘शेरपा’

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं की आलोचना करके हलचल मचा दी है.

Advertisement
X
जयराम रमेश (फाइल फोटो)
जयराम रमेश (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के 'बड़े नेताओं' की आलोचना करके हलचल मचा दी है. रमेश ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं में राजनैतिक संवाद की कमी देखी गई. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी यूपीए के शासनकाल को भ्रष्‍ट बताती रही, जबकि कांग्रेस उसकी इस मुहिम का करारा जवाब नहीं दे सकी.

Advertisement

जयराम रमेश ने स्‍वीकार किया कि 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद कांग्रेस को सत्ता विरोधी लहर से मुकाबला करना है. रमेश ने कहा, ‘हम राजनीतिक संवाद कायम करने में सफल नहीं रहे. राजनीतिक संवाद आखिरी समय में नहीं होता. आपको लंबे समय तक राजनीतिक संवाद करना होता है. मेरा मानना है कि कांग्रेस को इससे चोट पहुंची है.’

भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विपक्ष के हमलों पर उन्होंने माना कि 2जी, राष्ट्रमंडल खेल और अन्य घोटालों ने निश्चित तौर पर कांग्रेस की संभावनाओं को चोट पहुंचाया है.

रमेश ने कहा, ‘मेरा हमेशा मानना है कि राजनीति की बुनियाद में से एक है संवाद और बेहद शीर्ष स्तर से संवाद...अकेले ‘शेरपाओं’ द्वारा. इसलिए, राजनैतिक संवाद काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन दुर्भाग्य से हममें इसका अभाव रहा.’

उन्होंने कहा, ‘‘कैग और बेहद सक्रिय न्यायपालिका के कारण बीजेपी ने बेहद आक्रामक अभियान चलाया और समाज भी उसके समर्थन में कूद गया और मेरा मानना है कि उस अवधि में हमने (कांग्रेस) उस तरह की आक्रामकता नहीं दिखाई जैसा हमें दिखाना चाहिए था.’

Advertisement

रमेश ने कांग्रेस के पूर्व सहयोगी दल द्रमुक को ‘कृतघ्न’ बताकर उसकी आलोचना की और तत्कालीन मंत्री टीआर बालू को ‘कम न होने वाली मुसीबत’ बताया. जहां तक 2014 के चुनावों का सवाल है, तो रमेश ने कहा कि वह डीएमके के रुख से ‘निराश’ हैं. डीएमके का तमिलनाडु में हाल में संपन्न चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं है.

रमेश ने कहा, ‘डीएमके को कांग्रेस से काफी कुछ मिला. इससे पहले, कांग्रेस के समर्थन के बिना द्रमुक सरकार का अस्तित्व नहीं बचता और वह पांच साल नहीं चलती. डीएमके को (संप्रग में) वह जो भी मंत्रालय चाहती थी, मिला और जिस तरीके से वह चाहती थी उस तरीके से उसने बर्ताव किया.’

यूपीए-1 में जब बालू भूतल परिवहन मंत्री थे तो उनके मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में पांच अध्यक्ष थे.

रमेश ने कहा, ‘वह (बालू) पर्यावरण व वन मंत्री थे. राजा (तत्कालीन दूरसंचार मंत्री)...मैं जानता हूं कि उन्होंने क्या किया.’

रमेश ने कहा, ‘मेरा मानना है कि द्रमुक को कांग्रेस के प्रति जो उसका ऋण है, उसके प्रति थोड़ा और जागरूक होना चाहिए. मेरा मानना है कि उसने कांग्रेस के प्रति जो किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है और श्रीमती (सोनिया) गांधी के मन में करुणानिधि के प्रति जो अगाध सम्मान है, उसके मद्देनजर मेरा मानना है कि डीएमके कृतघ्न थी.’

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को डीएमके को मंत्रालयों के आवंटन में दृढ़ता से अपनी बात रखनी चाहिए थी, तो रमेश ने कहा कि गठबंधन राजनीति की कुछ विवशताएं हैं और क्या चर्चा हुई इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. डीएमके यूपीए-1 और पिछले साल मार्च तक यूपीए-2 का हिस्सा थी और श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर सरकार से हटी थी.

रमेश ने कहा, ‘लेकिन मैं आपसे कह सकता हूं कि बालू भूतल परिवहन और पर्यावरण व वन मंत्री के तौर पर कम न होने वाली मुसीबत थे.’ उन्होंने कहा कि राजा और दयानिधि मारन के इर्द-गिर्द ‘विवाद’ से संबंधित तथ्य सार्वजनिक हैं.

Advertisement
Advertisement