बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने राहुल गांधी की ओर से दिए गए गुब्बारा फूटने वाले बयान को लेकर सवाल किया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की टिप्पणी किसी 'ज्योतिषीय भविष्यवाणी' पर आधारित है अथवा किसी कुछ तर्कसंगत राजनीतिक सोच की बुनियाद पर आई है.
अमृतसर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जेटली ने कहा कि नई दिल्ली में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते समय दो टिप्पणियां की गईं. उन्होंने कहा कि सोनिया जी ने कहा कि हम सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत साबित कर देंगे. दूसरी टिप्पणी राहुल गांधी ने की.
उन्होंने कहा कि बीजेपी का गुब्बारा फूट जाएगा. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली ने कहा कि बीजेपी ने कभी नहीं कहा कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षण पूरी तरह सही होते हैं, लेकिन जब विश्वसनीय संस्थाएं सर्वेक्षण कराती हैं तो जनमत के बारे में पता चलता है. आज स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह के माहौल में यह कहा जाता है कि गुब्बारा फूट जाएगा. क्या यह ज्योतिषीय भविष्यवाणी पर आधारित है अथवा कुछ तर्कसंगत राजनीतिक सोच की बुनियाद पर की गई टिप्पणी है.