बीजेपी 7 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनावों में संभवत: अपने कुछ वरिष्ठ नेताओं को नहीं खड़ा करेगी. सूत्रों के अनुसार पार्टी में कुछ वरिष्ठ नेताओं को खड़ा नहीं करने की राय है, जो पहले ही राज्यसभा के सदस्य हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि ये नेता चुनाव प्रबंधन में पार्टी की मदद करेंगे.
इन नेताओं में राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, पूर्व पार्टी अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू, पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, संसदीय बोर्ड के सदस्य थावर चंद गहलोत और धर्मेंद्र प्रधान तथा जेपी नड्डा जैसे कुछ अन्य नेता हैं.
सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, जिन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा का एक और कार्यकाल नहीं दिया गया. सूत्रों के मुताबिक जावड़ेकर के लिए उचित सीट पर विचार किया जा रहा है.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति 8 मार्च को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची को अंतिम रूप दे सकती है जिसमें कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं.