मुसलमानों के एक अहम संगठन जमात-ए-इस्लामी-ए-हिंद ने वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है.
संगठन के अमीर-ए-जमात (मुखिया) मौलाना सैयद जलालुद्दीन उमरी ने बुधवार को यहां कहा कि उन्होंने यह फैसला जमीनी हकीकत पर गहन विचार-विमर्श के बाद लिया है. उन्होंने कहा, 'हम विघटनकारी ताकतों की साजिश को नाकाम करने के लिए यह जरूरी मानते हैं कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें वाराणसी में केजरीवाल का साथ दें.'
अलीगढ में रहने वाले 90 साल के मौलाना उमरी अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस्लामी विद्वान है और आम तौर पर चुनाव में किसी के पक्ष में बयान देने से बचते रहे हैं. जमात-ए-इस्लामी एक काडर आधारित संगठन है और देश के सभी जिलों में इसकी इकाइयां हैं.