तमिलनाडू के कोयंबटूर में बुधवार को हुई नरेंद्र मोदी की रैली का सीधा प्रसारण नहीं हो सका. सुरक्षा के मद्देनजर मंच के नीचे जैमर रखा गया था जिसकी वजह से सभी टावर कटे रहे.
मोदी की रैली को कवर करने गए पांच तमिल और दो अंग्रेजी चैनलों ने सीधा प्रसारण के लिए ओबी वैन तैनात किया था. लेकिन जैमर की वजह से इंटरनेट धीमा हो गया.
थोड़ी देर बाद कनेंक्शन पूरी तरह कट गया. हालांकि मोदी की रैली के सीधा प्रसारण की अनुमति थी, लेकिन गुजरात पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इसका विरोध किया और जैमर लगा दिया.