जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के शुरुआती संकेत दिए हैं. नतीजे आने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुफ्ती ने सबसे पहले चुनाव आयोग के साथ केंद्र की एनडीए सरकार को निष्पक्ष चुनाव के लिए धन्यवाद दिया. फिर कहा कि हमें स्पष्ट जनादेश नहीं मिला है इसलिए सरकार बनाने के लिए गठबंधन करना होगा.
गठबंधन के स्वरूप के बारे में इशारा करते हुए मुफ्ती बोलीं कि हमारी प्राथमिकता गुड गवर्नेंस है और इसी को ध्यान में रखकर पाटर्नर का चुनाव किया जाएगा. जाहिर है कि महबूबा नरेंद्र मोदी के प्रिय टर्म का इस्तेमाल कर रही थीं. जम्मू-कश्मीर के लिए आर्थिक पैकेज और दूसरी सहूलियतों की खातिर उन्हें केंद्र के पाले में रहने की जरूरत होगी.
नरेंद्र मोदी भी पूरे चुनाव प्रचार के दौरान गवर्नेंस और डिवेलपमेंट की बात करते रहे. चूंकि दोनों ने ही चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की कारगुजारियों और कमजोरियों का जिक्र किया, ऐसे में उनके पास विकल्प भी बहुत सीमित रहते हैं.
महबूबा ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछली सरकार का जनता के बीच रसूख खत्म हो गया था.