जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे तेजी से सामने आ रहे हैं. काउंटिंग
के नतीजों और रुझानों में PDP 28 सीटों पर, जबकि BJP 25 सीटों पर आगे चल
रही है. झारखंड Counting LIVE: रुझानों में BJP सबसे आगे
जहां तक अन्य पार्टियों की बात है, नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. सीएम उमर अब्दुल्ला प्रदेश की सोनावार सीट से चुनाव हार गए, पर वे बीरवाह सीट से चुनाव जीत गए. सोनावार सीट से उन्हें PDP के मोहम्मद अशरफ मीर ने शिकस्त दी. उमर ने अपने प्रतिद्ंद्वी अशरफ मीर को ट्विटर पर जीत की बधाई दी.
Congratulations to Ashraf Mir for his victory in Sonwar. I wish him & the people all good luck for the next 6 years. He's now my local MLA.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 23, 2014
अगर नतीजे की बात करें, तो जम्मू-कश्मीर के खान्यार सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) उम्मीदवार अली सागर ने जीत दर्ज कर ली है. करना सीट से पीडीपी के रजा मंजूर अहमद जीत चुके हैं. बारामूला सीट से कांग्रेस के सलमान सोज चुनाव हार गए. बीजेपी के कुलदीप राज ने कांग्रेस के गिरधारी लाल चलोत्रा को हराकर जम्मू-कश्मीर की हीरानगर सीट जीत ली.
पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद गनी लोन हंडवाड़ा विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,800 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. लेह और नुबरा विधानसभा सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी क्रमश: नवांज रिगजिन जोरा और देलदान नामग्याल ने जीत हासिल की.
गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट करके अपनी ओर से स्थिति साफ करने की कोशिश की.
Call has to be taken by PDP if they want to go with secular or communal forces: Ghulam N Azad on post-poll alliance pic.twitter.com/sZV9nN9TZX
— ANI (@ANI_news) December 23, 2014
जम्मू-कश्मीर में अब तक तीन पार्टियों की ही सत्ता रही है, लेकिन इस बार वहां का राजनीतिक मूड अलग है. सूबे में बीजेपी चौंकाने वाले नतीजे ला सकती है. हालांकि एग्जिट पोल की मानें, तो वहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. लेकिन बीजेपी ऐसी स्थिति में आती दिख रही है जहां से वह सूबे में प्रभावी भूमिका निभाएगी.
घाटी में PDP बनेगी सबसे बड़ी पार्टी: एग्जिट पोल
सी-वोटर का चुनावी सर्वे कहता है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 27 से 33 सीटें मिल सकती हैं. पीडीपी को सबसे ज्यादा 38 सीटें मिलने का अनुमान है जो कि बीजेपी से सिर्फ 5 सीटें ज्यादा है. हालांकि वहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा लेकिन बीजेपी के खाते में जाती दिख रही 33 सीटें उसके लिए बहुत बड़ी जीत है.
जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा के आसार
जम्मू कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी? क्या उमर अब्दुल्ला बीजेपी का साथ देंगे? हालांकि उन्होंने तो अकेले चलने का एलान कर दिया है लेकिन सियासत में कुछ पक्का नहीं होता. उधर, महबूबा मुफ्ती की कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की अटकलें भी तेज हैं.
जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा के आसार पक्के हैं, तो सवाल ये उठता है कि सरकार कैसे बनेगी, किसकी बनेगी. पीडीपी जो सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरती दिख रही है, उसे भी सरकार बनाने के लिए सहारे की जरूरत है और बीजेपी भी अपने बूते सरकार नहीं बना सकती.
बहरहाल, वोटों की गिनती जारी है. कुछ ही देर में प्रदेश की पूरी सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी.