भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने मिशन 185 की शुरुआत माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेकर जम्मू कश्मीर में कठुआ रैली से की. मोदी ने रैली में कहा कि AK 47, AK एंटनी और AK 49 (49 दिन दिल्ली में सरकार चलाने वाले केजरीवाल) ने कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया है. इनकी पाकिस्तान में जमकर तारीफ होती है.
मोदी ने भारत विजय रैली में कहा कि इनकी वेबसाइट में कश्मीर पाक के हवाले कर दिया गया है. मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने एंटनी और केजरीवाल को पाक का एजेंट भी बता डाला. मोदी ने कहा कि आज मैंने माता वैष्णो देवी के दरबार में जाकर सर झुकाया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने यहां सिर्फ इंसानों पर ही नहीं हमला किया, उन्होंने कश्मीरियत पर और इंसानियत पर हमला किया.
मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हवा का रुख हमारी तरफ है. देश की एकता अखंडता के लिए जहां शहादत होती है, मैं उस धरती पर आया हूं. इस रैली का नाम है भारत विजय रैली. जब हम भारत विजय रैली कहते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि बेरोजगारी पर विजय हो, हर मुश्किल पर हमारी विजय हो. मोदी ने कहा कि हमें शांति चाहिए, सद्भाव चाहिए क्योंकि हमें आगे बढ़ना है.
मुझे बताइए कि वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दिलाकर आपको क्या मिला. सेक्यूलरिज्म के खोखले वादे किए जाते हैं. कठुआ के हीरानगर में रैली में मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं महंगाई मिटाओ, रोजगार दो तो वो कहते हैं सेक्यूलरिज्म पर बात करो. यूपीए सरकार के कार्यकाल में जवानों के सर काटे जा रहे हैं.
मोदी ने कहा कि जय जवान, जय किसान नारे का क्या हुआ. अब कांग्रेस कहती है 'मर जवान, मर किसान'. यह कांग्रेस का नया नारा हो गया है. बांग्लादेश से आए लोगों को तो नागरिकता मिल गई, लेकिन पाक से चार दशक से आए लोगों को नागरिकता नहीं मिली. आखिर सरकार ने पाक से आए लोगों को नागरिकता क्यों नहीं दी.
नरेंद्र मोदी की आज दिल्ली में भी देर शाम भारत विजय रैली है.