जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे के भरोसे उतरी तो थी, लेकिन 'मोदी मैजिक' पूर्ण बहुमत के साथ पार्टी को जीत दिलाने में नाकाम रहा. मंगलवार को काउंटिंग के नतीजों में PDP 28 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि बीजेपी 25 सीटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी बनी है. सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस को महज 15 सीटों से संतोष करना पड़ा है और कांग्रेस चारों खाने चित होकर चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
हालांकि चुनाव परिणाम आने के ठीक बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के संकेत दिए हैं. महबूबा ने कहा कि वह 'गुड गवर्नेंस' के लिए गठजोड़ करेंगी. चुनाव परिणाम में एक बड़ा अंतर कश्मीर और जम्मू के मिजाज में देखने को मिला है. जम्मू में बीजेपी को बढ़त मिली है, जबकि घाटी में केंद्र की सत्ता पर आसीन इस पार्टी को जनता ने नकार दिया है.
दूसरी ओर, निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला वीरवाह से अपनी सीट बचाने में सफल तो रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 910 वोट के अंतर से जीत मिली है. बहरहाल, चुनाव नतीजों के बाद जहां पीडीपी अपने पत्ते खोलने से अभी परहेज कर रही है, वहीं कांग्रेस ने भी अपनी ओर से सभी विकल्प खुले रहने की बात की है.
जम्मू-कश्मीर चुनाव में क्षेत्रवार जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची-
1) अखनूर- राजीव शर्मा (बीजेपी)
2) अनन्तनाग- मुफ्ती मोहम्मद सईद (पीडीपी)
3) अमिरकादल- सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी (पीडीपी)
4) आरएसपुरा- डॉ. गगन भगत (बीजेपी)
5) इन्दरवाल- गुलाम मोहम्मद सरूरी (कांग्रेस)
6) ईदगाह- मुबारक अहमद गुल (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
7) उरी- मोहम्मद शफी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
8) ऊधमपुर- पवन कुमार गुप्ता (निर्दलीय)
9) कंगन- अल्ताफ अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
10) कठुआ- राजीव जस्रोतिा (बीजेपी)
11) कुपवाड़ा- बशीर अहमद दार (जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस)
12) करनाह- राजा मंजूर अहमद (पीडीपी)
13) कुलगाम- मोहमद यूसुफ तरिगामी (सीपीएम)
14) कलाकोटे- अब्दुल घनी कोहली (बीजेपी)
15) कारगिल- असगर अली करबलाइए (कांग्रेस)
16) किश्तवाड़- सुनील कुमार शर्मा (बीजेपी)
17) कोकरनाग- अब्दुल रहीम राथर (पीडीपी)
18) खानयार- अली मोहम्मद सागर (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
19) खानसाहिब- हकीम मोहम्मद यासीन शाह (पीडीपी)
20) गन्डेरबल- इश्फाक अहमद शेख (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
21) गुरेज- नजीर अहमद खान (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
22) गूलअरनास- एजाज अहमद खान (कांग्रेस)
23) गुलमर्ग- मोहम्मद अबास वाणी (पीडीपी)
24) गुलाबगढ़- मुमताज अहमद (कांग्रेस)
25) गांधीनगर- कविंदर गुप्ता (बीजेपी)
26) चेनानी- दीना नाथ (बीजेपी)
27) चरारे शरीफ- गुलाम नबी लोन (पीडीपी)
28) चादुरा- जावेद मुस्तफा मीर (पीडीपी)
29) छम्ब- डॉ. कृष्ण लाल (बीजेपी)
30) जम्मू पूर्व- राजेश गुप्ता (बीजेपी)
31) जम्मू पश्चिम- सात पॉल शर्मा (बीजेपी)
32) जादीबाल- आबिद हुसैन अंसारी (पीडीपी)
33) जानस्कार- सैयद मोहम्मद बाकिर रिजवी (निर्दलीय)
34) ट्राल- मुश्ताक अहमद शाह (पीडीपी)
35) डोडा- शक्ति राज (बीजेपी)
36) डोरू- सैयद फारूक अहमद अंद्राबी (पीडीपी)
37) दरहल- चौधरी जुल्फकार अली (पीडीपी)
38) देवसर- मोहम्मद अमिन भट (कांग्रेस)
39) नगरोटा- देवेंदर सिंह राणा (कांग्रेस)
40) नूराबाद- अब्दुल मजीद पद्देर (पीडीपी)
41) नोबरा- देलदन नंगेल (कांग्रेस)
42) नौशेरा- रविंदर रैना (बीजेपी)
43) पुंछ हवेली- शाह मोहम्मद तंत्रय (पीडीपी)
44) पत्तन- इमरान राजा अंसारी (पीडीपी)
45) पमपोरे- जहूर अहमद मीर (पीडीपी)
46) पुलवामा- मोहम्मद खलील बैंड (पीडीपी)
47) पहलगाम- अल्ताफ अहमद वाणी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
48) बटामालू- नूर मोहम्मद शेख (पीडीपी)
49) बडगाम- आगा सैयद रूहल्लाह मेहदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
50) बनिहाल- विकार रसूल वाणी (कांग्रेस)
51) बांदीपोरा- उस्मान अब्दुल मजीद (कांग्रेस)
52) बानी- जीवन लाल (बीजेपी)
53) बारामूला- जावेद हसन बेग (पीडीपी)
54) बासोहली- लाल सिंह (बीजेपी)
55) बिजबेहरा- अब्दुल रेहमान भट (पीडीपी)
56) बिल्लावर- डॉ. निर्मल कुमार सिंह (बीजेपी)
57) बिश्नाह- कमल वर्मा (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
58) भदरवाह- दलीप सिंह (बीजेपी)
59) मेन्धार- जावेद अहमद राणा (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
60) मरह- सुखनंदन कुमार (बीजेपी)
61) रजौरी- कमर हुसैन (पीडीपी)
62) राजपोरा- हसीब ए दराबु (पीडीपी)
63) राफियाबाद- यावर अहमद मीर (पीडीपी)
64) रामनगर- रणबीर सिंह पठाणी (बीजेपी)
65) रामबन- नीलम कुमार लेंगे (बीजेपी)
66) रायपुर दोमाना- बाली भगत (बीजेपी)
67) रिआसी- अजय नंदा (बीजेपी)
68) लंगेट- अब्दुल रशीद शेख (निर्दलीय)
69) लेह- नवांग रिगजिन (कांग्रेस)
70) लोलाब- अब्दुल हक खान (पीडीपी)
71) वाची- ऐजाज अहमद मीर (पीडीपी)
72) विजयपुर- चंदर प्रकाश (बीजेपी)
73) वीरवाह- उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
74) शानगुस- गुलजार अहमद वाणी (कांग्रेस)
75) शोपियान- मोहम्मद यूसुफ भट (पीडीपी)
76) संग्रामा- सैयद बशारत अहमद बुखारी (पीडीपी)
77) सुचेतगढ़- शाम लाल चौधरी (बीजेपी)
78) सुरनकोट- च. मोहम्मद अकरम (कांग्रेस)
79) साम्बा- देविन्दर कुमार मंयाल (बीजेपी)
80) सोनवार- मोहम्मद अशरफ मीर (पीडीपी)
81) सोनावारी- मोहम्मद अकबर लोन (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
82) सोपोर- अब्दुल रशीद दार (कांग्रेस)
83) हजरतबल- आसिया (पीडीपी)
84) हंडवाडा- सजाद गनी लोन (पीपुल्स कॉन्फ्रेंस)
85) हवाकादल- शमीम फिरदौस (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
86) हीरानगर- कुलदीप राज (बीजेपी)
87) होमशालीबुग- अब्दुल मजीद (नेशनल कॉन्फ्रेंस)