झारखण्ड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पांचवे और अंतिम दौर की वोटिंग खत्म हो गई है. शनिवार को झारखण्ड में 16 और जम्मू-कश्मीर में 20 सीटों पर मतदान हुए. दोनों जगह वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण में 20 सीटों पर मतदान के दौरान आज कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सुबह 12 बजे तक 29.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया, ‘जम्मू, कठुआ और राजौरी जिले के 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 10 बजे तक पहले दो घंटे के मतदान में 12.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
झारखंड के पांचवे और अंतिम चरण में आदिवासी संथाल परगणा के 16 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह 11 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 35 प्रतिशत मतदान हुआ है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि राज्य विधानसभा चुनावों के पांचवें और अंतिम चरण की 16 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हो गया और दिन में 11 बजे तक कुल 34.94 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
भारी संख्या में मतदान करें: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड और जम्मू एवं कश्मीर के विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.'
I urge all those voting in the 5th & final phase of J&K and Jharkhand Assembly polls to turnout in record numbers & vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2014
झारखण्ड में विधानसभा चुनाव अपने पांचवे और अंतिम दौर में है. इस दौर में 16 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यहां संथालों की बड़ी आबादी की वजह से झारखण्ड में फिलहाल सत्ता संभाल रही जेएमएम काफी मजबूत स्थिति में है.
हालांकि उसे बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम और बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के सामने अपने गढ़ को बचाने की चुनौती हैं. वहीं, बीजेपी इसबार इसमें सेंध लगाने की फिराक में हैं. 36 लाख से ज्यादा मतदाता आज 208 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. संथाल परगना की ये 16 विधानसभा सीट में राजमहल, बोरिया, बरहैत, लिटीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामतारा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सरथ, पोरैया हाट, गोड्डा, महागामा शामिल हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ माने जाने वाले संथाल परगना में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता सहित कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा.16 सीटों के लिए कुल 208 उम्मीदवारों मैदान में हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. बरहेट में उनका मुकाबला बीजेपी के हेमलाल मुर्मू से हो रहा है, जबकि दुमका में बीजेपी की लुईस मरांडी उन्हें टक्कर दे रहे हैं. परंपरागत तौर पर इस इलाके में जेएमएम की मजबूत पकड़ है. बावजूद इसके यहां की अधितकर सीटें त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी है.
अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 16 ही महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. अंतिम चरण में 17,84486 महिला मतदाता और 19,04011 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 36,90069 है. दो लाख, 31 हजार से ज्यादा मतदाता सिर्फ 18 और 19 साल के हैं. संथाल परगना के ये सभी 16 सीट नक्सल प्रभावित हैं. चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित होने के कारण सभी 16 सीटों पर सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की है. सभी सीटों पर मतदान दोपहर तीन बजे खत्म हो जाएगा.
मतदान के लिए 3,773 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 833 मतदान केंद्रों को बेहद संवेदनशील है, जबकि 1,496 को संवेदनशील घोषित किया गया है. इस चरण में सुरक्षा बलों के करीब 40 हजार जवान तैनात किये गए है, जिनमें केंद्रीय बलों के अलावा राज्य पुलिस बल भी शामिल है.
जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव में गर्मजोशी
वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. 2008 के चुनाव में इन 20 सीटों में से 10 पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के सामने इस इलाके में अपनी सीटों को बढ़ाने की चुनौती है. वहीं, विपक्ष सेंध लगाने की तैयारी में है. पिछले चार चरण के बंपर मतदान के बाद जम्मू-कश्मीर में पांचवें चरण के लिए
मतदान जारी है. करीब 18 लाख वोटर 213 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. आखिरी दौर में बनी, बसोहली, बिलावर, कठुआ, हीरानगर, नगरोटा, गांधीनगर.
जम्मू पूर्व, जम्मू पश्चिम, बिश्नाह, आर एस पुरा, सुचेतगढ़, रायपुरा दोमान, अखनूर, छंब, राजौरी, दरहाल, कालाकोच, नौसेरा, मढ़ विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से कई एलओसी, इंटरनेशनल बॉर्डर और आतंकवादग्रस्त क्षेत्र माने जाते हैं. अंतिम चरण के चुनाव में एक दर्जन से ज्यादा वीवीआईपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं. बीजेपी के लिए पांचवें चरण में अपना गढ़ बचाने की चुनौती है. 2008 के चुनाव में 20 में से 10 सीटें मिली थी. कांग्रेस को पांच, नेशनल कांफ्रेंस को दो, पीडीपी को एक और दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थी. 20 सीटों के लिए 213 उम्मीदवार चुनावी रण में भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8,69891 है, जबकि पुरुष मतदाता 9,59011 हैं.
कुल मतदाता की संख्या 18,28904 है. सुरक्षाबलों ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर मतदान में हिस्सा लें. बीएसएफ ने इंटरनेशनल बॉर्डर और सेना ने एलओसी से सटे मतदान वाले इलाकों में कड़ी सुरक्षा करने का दावा किया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं, इससे पहले चार चरणों में भारी मतदान को देखते हुए आखिरी चरण में भी मतदाताओं के पोलिंग बूथ पर उमड़ने की उम्मीद है. मतदान सबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा.
कश्मीर में आतंकवादियों ने की सरपंच की हत्या
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को एक गांव के सरपंच की हत्या कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सोपोर जिले के बोमई गांव के प्रधान गुलाम अहमान भट की आतंकवादियों ने आज सुबह (शनिवार) काफी कम दूरी से गोली मारकर हत्या कर दी. अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.' अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दोषियों की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.