हाल ही में सम्पन्न हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 25 सीटें जीतीं. बीजेपी राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सरकार बनाने को लेकर डील पक्की हो गई है. एनसी 15 सीट जीतकर तीसरे नंबर पर है. सूत्रों का कहना है कि पीएमओे में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को जम्मू-कश्मीर में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और शुक्रवार को इसका ऐलान किया जा सकता है.
बीजेपी और एनसी के गठजोड़ से जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी और राज्य को जितेंद्र सिंह के रूप में अपना पहला हिन्दू मुख्यमंत्री मिल सकता है. सूत्रों का कहना है कि जितेंद्र सिंह का नाम तय हो गया है अब बस घोषणा की देर है. बीजेपी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी राम माधव शुक्रवार को जम्मू जाएंगे. जम्मू में ही शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल के नेता का ऐलान हो सकता है. सूत्रों के अनुसार खबर यह भी है कि जम्मू-कश्मीर में समर्थन के बदले एनसी को केंद्र सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. हालांकि गुरुवार को राम माधव ने ट्वीट किया कि दिल्ली में बीजेपी व एनसी नेताओं के बीच मुलाकात की खबरें आधारहीन हैं.
News about BJP leaders meeting NC leadership in Delhi baseless
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) December 25, 2014
58 वर्षीय जितेंद्र सिंह पेशे से डॉक्टर हैं और वे ऊधमपुर से बीजेपी सांसद हैं. उधर खबर है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस में भी बगावती सुर उभर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार एनसी के 15 में से 5 विधायक बीजेपी के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं. खबरें तो ये भी हैं कि सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस में बातचीत हो रही है और बीजेपी नेता अरुण जेटली व राममाधव ने उमर अब्दुल्लाह से बातचीत की है, लेकिन बीजेपी ने इससे इनकार कर रही है.
So many stories doing the rounds about a BJP NC deal. Let me say this as strongly as possible - THERE IS NO DEAL NOR ANY DISCUSSION going on
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 25, 2014
उमर अब्दुल्लाह लगातार बीजेपी से किसी भी तरह की डील की खबर से इनकार कर रहे हैं.
I hope someone from the PDP/BJP/Cong steps up & forms a government in J&K quickly. Denying stupid rumours is fast becoming a full time job.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 25, 2014