जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विभिन्न एग्जिट पोल द्वारा की गई भविष्यवाणियों को खारिज करते हुए उन्हें अच्छा टाइम पास बताया है.
उमर ने ट्विटर पर लिखा है कि सिर्फ एक ही एग्जिट पोल महत्व रखता है, और वह शुक्रवार को आना है. लोकसभा चुनाव के नतीजे इस दिन आने हैं, बाकी सब तो समय बिताने का जरिया हैं. उमर दरअसल विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा कल प्रसारित किए गए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें 2014 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग की जीत के संकेत दिए गए थे.
The only exit poll that matters is the one that is slated for Friday, the rest are all great time pass.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 12, 2014
किसी राज्य विशेष में दलों द्वारा जीते जाने वाली लोकसभा सीटों की संभावित संख्या में दो सर्वेक्षणों के बीच भारी अंतर को देखते हुए उमर ने ओपीनियन पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. राजस्थान का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि तो एक चैनल राजस्थान में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें देता है और दूसरा चैनल उन्हें 14 सीटें देता है. क्या ये चैनल एक ही चुनाव को कवर कर रहे हैं?
So one channel gives Cong only 2 in Rajasthan & another gives them 14. Did these channels cover the same election?
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) May 12, 2014